आम आदमी पार्टी ने डॉक्टरों के प्रदर्शन का किया समर्थन

0
AAP Candle March

चंडीगढ़, 18 अगस्त (The News Air) कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप- मर्डर के खिलाफ देशभर में चल रहे डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपना समर्थन दिया है। रविवार को आप नेताओं, विधायकों और मंत्रियों ने डॉक्टरों के समर्थन में कई जिलों के अस्पतालों का दौरा किया और डॉक्टरों के साथ मीटिंग की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल पहुंचे। वहीं पूर्व मंत्री व विधायक डॉ इंदरवीर सिंह निज्जर अमृतसर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। आप सांसद राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर के सरकारी अस्पताल और मंत्री बलजीत कौर ने जीजीएस हॉस्पिटल फरीदकोट का दौरा किया।

पटियाला के राजेंद्रा अस्पताल के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के समर्थन में कहा कि मैं खुद भी एक डॉक्टर हूं। मैं उस घटना के दर्द को समझ सकता हूं। मैं उनके मां-बाप की हालत भी समझ सकता हूं। मेरी उनके प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
डॉ बलबीर ने कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और मर्डर की घटना का दोषी जब तक फांसी पर नहीं लटकाया जाता तब तक मुझे चैन नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के साथ पंजाब सरकार मजबूती के साथ खड़ी है। कोलकाता कांड के दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए।

डॉ बलबीर सिंह ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 2019 में महिला डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ यौन हिंसा के मामले में कम से कम 6 साल की सजा और गैर जमानती कानून बनाकर जल्द से जल्द लागू किया जाए। उन्होंने कानून बनाने में वर्षों विलंब को लेकर केंद्र सरकार के इरादे तीखे सवाल भी उठाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस तरह खौफ और डर के माहौल में डॉक्टर ठीक से काम नहीं कर सकते, इसलिए केंद्र सरकार मामले की गंभीरता को समझे और इसके लिए जल्द से जल्द सख्त कानून बनाए।

मंत्री डा.बलजीत कौर ने फरीदकोट के जीजीएस मेडीकल अस्पताल के डॉक्टरों और सुरक्षा कर्मियों के साथ बातचीत करते कहा कि महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पंजाब सरकार की अहम जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जहां कहीं भी सुरक्षा की जरूरत होगी वहां पर सुरक्षा हर हाल में दी जाएगी। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों के साथ पंजाब सरकार मजबूती के साथ खड़ी है।

सांसद डा. राज कुमार चब्बेवाल ने होशियारपुर के अस्पतालों का दौरा करते हुए कहा कि कॉलेज व अस्पताल की हर वैसी जगह जहां सिक्योरिटी बेहद जरूरी है, उस पर गहनता से विस्तारपूर्वक चर्चा की है और जल्द ही इससे संबंधित सभी पहलुओं पर कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व मंत्री व विधायक डॉक्टर इंदरवीर सिंह निज्जर ने अमृतसर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और सुरक्षा कर्मियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने डॉक्टरों के प्रदर्शन का समर्थन किया और कहा कि महिला डॉक्टरों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। पंजाब सरकार इसके लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments