जालंधर/चंडीगढ़, 27 जून (The News Air) जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ी मजबूती मिली है। वहीं भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। वीरवार को कांग्रेस और भाजपा के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो गए।
भाजपा के सीनियर नेता हरजिंदर सिंह लड्डा अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। हरजिंदर सिंह लड्डा के साथ भाजपा नेता सुमित हांडा, यश वोहरा, गगन कुमार, प्रवीण चावला, गुरदयाल सिंह प्रीत, बी के मणि, करम सिंह और सुनील कुमार वीघा आप में शामिल हुए।
कांग्रेस के भी कई सीनियर नेता ने अपनी पार्टी छोड़कर आप का दामन थामा। कांग्रेस के जालंधर जिले के उपाध्यक्ष अजय कुमार, ब्लॉक महासचिव रंजीत सिंह लाडी, कांग्रेस नेता रविंदर सिंह मोंटू, किमी केसर, अमित भगत, परम प्रीत सिंह, शशि भगत, नरेश भगत, अमित भगत, राजिंदर भगत, राकेश भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को जालंधर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार रहें पवन कुमार टीनू और आप विधायक बरिंदर गोयल की मौजूदगी में पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर अपने बयान में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जालंधर पश्चिम विधानसभा की जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है। 2022 के चुनाव में भी यहां के लोगों ने आप उम्मीदवार को जिताया था लेकिन उसकी धोखेबाजी और जनता के फतवे का अपमान करने के कारण यहां फिर से चुनाव की नौबत आई है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भी यहां की जनता भारी बहुमत से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत को जिताएगी और धोखेबाजों को करारा जवाब देगी।