Aadhaar Card New Feature आधार कार्ड आज हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। लेकिन कई बार हमें अपनी पूरी जानकारी शेयर करने में हिचकिचाहट होती है। आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने ‘एमआधार’ (mAadhaar) ऐप में एक जबरदस्त फीचर जोड़ा है, जिसका नाम है ‘सिलेक्टिव शेयर’ (Selective Share)।
यह नया फीचर आपको अपनी निजता (Privacy) पर पूरा कंट्रोल देता है। अब आपको अपनी सारी पर्सनल डीटेल्स हर किसी के साथ शेयर करने की जरूरत नहीं है।
‘सिलेक्टिव शेयर’ से आपकी प्राइवेसी आपके हाथ में
‘सिलेक्टिव शेयर’ फीचर का नाम ही इसका काम बता देता है। इसके जरिए आप ‘चुनिंदा’ जानकारी ही शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आप अपनी जरूरत और मर्जी के हिसाब से तय कर पाएंगे कि आधार कार्ड की कौन-कौन सी डीटेल्स सामने वाले को दिखानी हैं।
अब आपको अपना पूरा आधार कार्ड दिखाने की मजबूरी नहीं होगी। आप चाहें तो अपनी फोटो, नाम, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, पता, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जैसी संवेदनशील जानकारियों को छिपा (hide) सकते हैं और सिर्फ उतनी ही जानकारी शेयर कर सकते हैं जितनी सामने वाले को वेरिफिकेशन के लिए चाहिए।
‘फेस आईडी’ और ‘क्यूआर कोड’ से बढ़ी सुरक्षा
mAadhaar ऐप सिर्फ जानकारी छिपाने तक ही सीमित नहीं है। यह एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है जिसे लोगों को सुरक्षित तरीके से आधार से जुड़ी सुविधाएं देने के लिए बनाया गया है।
इस नए ऐप में सुरक्षा के लिहाज से कई शानदार फीचर्स हैं। अब आप फेस आईडी (Face ID) के जरिए तुरंत और सुरक्षित तरीके से ऐप में लॉग-इन कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें UPI की तरह क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करने की सुविधा भी है। खास बात यह है कि क्यूआर कोड स्कैन करने पर भी सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर होती है, पूरी डीटेल्स नहीं, जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है।
पूरे परिवार का आधार, एक ऐप में
mAadhaar ऐप की एक और बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें अपने साथ-साथ अपने परिवार के अन्य सदस्यों के आधार कार्ड भी डिजिटल रूप में रख सकते हैं। इससे आपको हर जगह सभी का फिजिकल आधार कार्ड लेकर चलने की झंझट से मुक्ति मिल जाती है।
‘जानें कैसे करें इस्तेमाल’
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है:
-
सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar ऐप खोलें।
-
स्क्रीन पर दिख रहे ‘शेयर आईडी’ (Share ID) ऑप्शन पर क्लिक करें।
-
यहां आपको ‘कंप्लीट शेयर’, ‘सिलेक्टिव शेयर’ और ‘डाउनलोड शेयर’ के विकल्प मिलेंगे।
-
‘सिलेक्टिव शेयर’ पर क्लिक करें।
-
अब उन जानकारियों को टिक (select) करें जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं।
-
अंत में ‘कंफर्म शेयर’ पर क्लिक कर दें। अब आपके द्वारा चुनी गई जानकारी ही शेयर होगी।
‘मुख्य बातें (Key Points)’
-
‘सिलेक्टिव शेयर’ फीचर से आप आधार की चुनिंदा जानकारी ही शेयर कर सकते हैं।
-
आप फोटो, पता, मोबाइल नंबर जैसी निजी डीटेल्स को छिपा सकते हैं।
-
mAadhaar ऐप में फेस आईडी लॉग-इन और सुरक्षित क्यूआर कोड स्कैनिंग की सुविधा है।
-
इस ऐप में आप अपने पूरे परिवार का आधार कार्ड डिजिटल रूप में रख सकते हैं।






