लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रक टकरा गया।.

0

लखीमपुर खीरी, 27 जुलाई (The News Air): लखीमपुर खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर खानीपुर के निकट शनिवार सुबह करीब छह बजे बहराइच की तरफ से गोला गोकर्णनाथ कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रॉली पलट गई। हादसे में राजेश पांडेय (44) की मौत हो गई। जबकि 10 कांवड़िये घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया मनबोध तिवारी तत्काल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहले नकहा सीएचसी  पहुंचाया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया।

सड़क पर ट्रॉली पलटने के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह व खमरिया पुलिस ने कड़ी में मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। करीब सात बजे खीरी एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के बाद कावंड़ियों ने हंगामा किया।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments