चंडीगढ़ (The News Air): शहर में एक घर के बाहर खड़ी कार पर पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। हालाँकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए कार के मालिक अमित कुमार ने बताया कि वह मकान नंबर 3227 सेक्टर 19 डी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं रोज की तरह अपनी कार अपने घर के बाहर खड़ी करते हैं। शुक्रवार रात भी उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की। उन्होंने कहा कि हमारे घर के सामने एक पेड़ भी है जो काफी पुराना हो चुका है। आज सुबह उन्होंने घर के बाहर बहुत तेज आवाज सुनी जैसे ही वह बाहर आये तो देखा कि पेड़ का एक बहुत बड़ा हिस्सा उनके कार के ऊपर गिरा हुआ था। इस घटना से उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अमित कुमार ने बताया कि अगर कुछ देर बाद यह गिरता तो कोई जानी नुकसान भी हो सकता था क्योंकि बारिश की वजह से गली में आवाजाही बहुत कम थी। प्रशासन को चाहिए कि मानसून के दिनों में पुराने पेड़ों पर खास ध्यान दिया जाए ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मनाया
सुल्तानपुर लोधी,15 नवंबर (The News Air) यूथ अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सरबजीत सिंह झिंझर की अगुवाई में यूथ अकाली दल ने आज श्री...