लुधियाना (The News Air) पंजाब के लुधियाना में लगे ऑटो एक्सपो में विदेशी नागरिक का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटॉप, आईफोन, आईपैड और ताइवान का पासपोर्ट था। CCTV में एक व्यक्ति बैग चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया। बाद में शिकायत पुलिस को दी गई।
ताइवान से साहनेवाल ऑटो एक्सपो प्रदर्शनी में शामिल होने पहुंचे वेल-हेसिन-चौंग ने बताया कि वह करीब शाम साढ़े 5 बजे ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट्स की जानकारी दे रहे थे। इस बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उनका बैग उठा कर चला गया। कुछ देर बाद जब उसने लैपटॉप निकालने के लिए बैग ढूंडा तो वह नहीं मिला।
एक्सपो में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति बहुत की चतुराई से कोट की आड़ में उसका बैग चोरी कर ले गए। घटना के तुरंत बाद बाकी कारोबारियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर थाना साहनेवाल की पुलिस पहुंची। पुलिस ने दिनकर ठाकुर निवासी अर्बन एस्टेट के बयानों पर अज्ञात व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल अभी तक इस चोर को पकड़ने के लिए पुलिस के हाथ खाली है।
पहले छीना गया था नार्वे छात्र का मोबाइल
बता दें कि विदेशियों के साथ चोरी या स्नैचिंग महानगर में होती रहती है। अभी दो महीने पहले ही एक नार्वे के छात्र का मोबाइल झपटमार ले गए थे। थाना मोती नगर की पुलिस ने उसकी सुनवाई तक नहीं की थी। इस बीच CIA-1 उस समय के इंचार्ज राजेश शर्मा ने विदेशी नागरिक की पूर्ण रूप से मदद कर उसका मोबाइल 48 घंटे के भीतर तालाश कर वापस दिया था जिससे पंजाब पुलिस की काफी वाहवाही हुई थी और पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने खुद विदेशी नागरिक से मुलाकात कर उसे मोबाइल सौंपा था।