सिकंदराबाद, 20 जून (The News Air)– तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम के करीब रखे एक पेंट्री कोच और एक एसी कोच में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार दोनों कोच किसी ट्रेन से जुड़े नहीं थे। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
#WATCH | Telangana: A spare pantry coach and an AC coach kept near railway overbridge near Rail Nilayam in Secunderabad caught fire. The fire was soon doused off by the fire tenders. No casualties or injuries were reported. pic.twitter.com/zMaOgLLxb4
— ANI (@ANI) June 20, 2024
आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।सिकंदराबाद के स्टेशन फायर ऑफिसर डी मोहन राव ने जानकारी देते हुए कहा,”हमें उन्हें फायर कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना मिली। हम तुरंत यहां पहुंचे और आग बुझाई। एक पैंट्री कोच और एक एसी कोच जो अतिरिक्त थे और यहां ट्रैक पर रखे थे, उनमें आग लग गई थी। किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।