नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (The News Air): अपने देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है और जब से ये सोशल मीडिया आया है. एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोगों के वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. जिन्हें लोगों द्वारा सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो एक वीडियो इन दिनों यूजर्स के बीच जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक अंकल ने टूटी हुई साइकिल चलाकर लोगों को हैरान कर दिया.
ये हम सभी जानते हैं कि साइकिल के अगर किसी भी एक पार्ट में दिक्कत हो तो साइकिल बड़ी मुश्किल चलती है. वैसे इन दिनों जो चचा का वीडियो सामने आया है. उसमें साइकिल के दो टुकड़े हो रखें हैं. लेकिन चाचा बड़े मजे से साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. चचा के इसी टैलेंट को देखने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि ये काम बिना किसी प्रैक्टिस के काफी ज्यादा मुश्किल है.
यहां देखिए वीडियो
ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए !!
चाचा बहुत टैलेंटेड आदमी है !!😆 pic.twitter.com/uBApF8Fk7j
— गुरु जी (@guru_ji_ayodhya) October 2, 2024
वीडियो में एक शख्स नजर आ रहा है, जिसके पास केवल एक साइकिल है वो भी दो टुकड़े में,एक पहिए में साइकिल वाला हैंडल लगा हुआ है तो वहीं दूसरे पहिए में बैठने के लिए सीट और पैडल लगा हुआ है लेकिन दोनों पहिए अलग-अलग हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इस पर एक चचा आराम से बैठकर इसको बैलेंस करते हुए नजर आ रहे हैं और अपना कमाल का बैलेंस दिखा रहे हैं. शख्स जिस तरीके से बैलेंस करते हुए अपनी साइकिल को ले जा रहा है वो वाकई कमाल का है
इस वीडियो को एक्स (पहले ट्विटर) पर @guru_ji_ayodhya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे एक हजार से ज्यादा से लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ कुछ भी कहो चाचा आपके पास कमाल का बैलेंस हैं.’ वहीं दूसरे ने लिखा,’ इंडिया बिगनर्स के लिए नहीं है और ये वीडियो उसका सबसे बड़ा सबूत है.’ एक अन्य यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘ इस लेवल का बैलेंस…चाचा आप कमाल कर दिए हो.’