अबोहर, 19 सितंबर,(The News Air): अबोहर के खुईयां सरवर गांव में बुधवार देर रात एक कबाड के गोदाम में आग लग गई जो, जिससे 17 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। आग पूरी रात सुलगती रही। इस दौरान दमकल गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास करती रही। लेकिन आज सुबह आग पर काबू पाया जा सका, जिससे लाखो
जानकारी के अनुसार खुईयां सरवर निवासी विनेश कुमार का कबाड़ का बड़ा गोदाम गांव में ही बना हुआ है, कल रात वह किसी निजी कार्य से अबोहर आया हुआ था। करीब 11 बजे उसे गांव से सूचना मिली कि उसके गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह अबोहर में दमकल विभाग की गाडी के पहुंचा। उसने देखा कि गोदाम में पड़ा कबाड़ धू धू कर जल रहा था, फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
लेकिन गोदाम में रद्दी, प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थ होने से आग बढ़ती गई और उन्हें शहर से अन्य गाड़ियां आग बुझाने के लिए मंगवानी पड़ी। वहीं गांव के लोग भी पूरी रात आग बुझाने में जुटे रहे। सुबह के समय आग पर काबू पाया जा सका। इस आगजनी में उसका करीब 17 लाख रुपए का नुकसान हो गया। गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।