CM Arvind Kejriwal Supreme Court: दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। अब इसी मामले में उच्च न्यायालय में सोमवार ( 29 अप्रैल 2024) को सुनवाई शुरू हो चुकी है।
Highlights:
- शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट शुरू
- अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका की थी दायर
- दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल
लॉ फर्म ‘लाइव लॉ’ के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई करेगी। इस याचिका में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव को देखते हुए की गई है।
केजरीवाल ने यह भी दावा किया है की यह गिरफ्तारी लोकसभा चुनाव के बीचों बीच आचार सहिंता लागू होने के बाद की गई है और यह गिरफ्तारी विशेष कर राष्ट्रीय विपक्ष के गठबंधन के तौर पर महत्वपूर्ण हो जाती है।