Film Singham Again: फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी दिखेंगे।
वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण भी लेडी पुलिस ऑफिसर शक्ति शेट्टी के किरदार में नजर आने वाली हैं। बीते दिनों मेकर्स ने दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था।
वहीं अब एक बार फिर रोहित शेट्टी ने दीपिका पादुकोण का लुक पोस्टर पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में दीपिका पादुकोण पुलिस यूनिफॉर्म में दमदार अवतार में नजर आ रही हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, ‘ये मेरी हीरो है। रील और रियल लाइफ में भी लेडी सिंघम।’
बता दें कि दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंसी के दौरान भी सिंघम अगेन की शूटिंग कर रही है। हाल ही में दीपिका की शूटिंग करते वक्त की तस्वीरें वायरल हुई थी। एक्ट्रेस कुछ ही महीनों में मां बनने वाली हैं। इससे पहले वह अपने प्रोजेक्ट को खत्म करने में लगी हुई है।
बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ रोहित शेट्टीके कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। सिंघम अगेन अब दिवाी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।