यूके लॉटरी, 18 अप्रैल (The News Air) यूके एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने लॉटरी में बंपर प्राइज जीता है, जो 4 मिलियन पाउंड का है। अगर भारतीय रुपये में इसकी तुलना की जाए तो ये रकम 41 करोड़ 66 लाख रुपये होती है। इतनी भारी-भरकम इनामी राशि जीतने के बाद भी एक ऐसी परेशानी सामने आ खड़ी हुई है कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है। बता दें कि एक व्यक्ति जिसका डेबिट कार्ड चोरी हो गया था, उसके कार्ड का इस्तेमाल लॉटरी टिकट खरीदने के लिए किया गया। पीड़ित 29 वर्षीय जोशुआ एडिमन के कार्ड का इस्तेमाल 2019 में रेड स्क्रैच कार्ड खरीदने के लिए किया गया था, लेकिन उन्हें इसके बारे में पिछले सप्ताह ही पता चला।
मार्क गुडराम और जॉन-रॉस वॉटसन नाम के दो चोरो ने जोशुआ एडिमन के कार्ड का इस्तेमाल कर लॉटरी टिकट खरीदा और 41 करोड़ 66 लाख की इनामी राशि जीतने में कामयाब हुए। लंदन में जब इस बात का पता चला की उन्होंने जो लॉटरी खरीदी थी वो जीत गए है तो वे लोग खुशी से पागल हो गए। वो दुकान के बाहर ही नाचने लगे और बाहर जाने के बाद शैपन की बोतल खरीदकर जश्न मनाने लगे।
यूके के चोरों पर 178 आपराधिक मामले दर्ज है
टिकट खरीदने वाले चोरों की चोरी उस समय पकड़ी गई, जब उन्होंने बताया कि उनके पास डेबिट कार्ड से जुड़ा कोई बैंक अकाउंट नहीं है। इसके बाद लॉटरी कंपनी को दोनों पर शक हुआ और उन्होंने ईनामी राशि देने से मना कर दिया। हालांकि, इसके बाद चोरों ने इस मामले को कोर्ट में लेकर गए और कहा कि किसी को क्या फर्क पड़ता है कि कार्ड किसका है। ये कार्ड में मेरे ऐसे दोस्त का है, जिसने मुझे ये कार्ड इस्तेमाल करने दिया था। बता दें कि लॉटरी की टिकट खरीदने वाले दोनों चोरों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। उनके ऊपर कुल मिलाकर 178 अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमे से 94 बार उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है।