IPL 2024 के महाकुंभ में इस वक्त दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर्स जुटे हुए हैं. कुछ कमेंटेटर के तौर पर इस लीग से जुड़े हैं तो वहीं कुछ एनालिस्ट या कोच के तौर पर भारत आए हैं. ये सभी खिलाड़ी भारत में आकर अपने काम-काम के साथ यहां की संस्कृति, यहां का खान-पान का भरपूर आनंद ले रहे हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ भी उन्हीं खिलाड़ियों में शामिल हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर भारत आए दोनों खिलाड़ी हाल ही में लोकल डिश को एक्सप्लोर करने गए और उन्होंने महाराष्ट्र के लोकल फूड का आनंद लिया. इस दौरान दोनों ने कई तरह के पाव और वडा खाए. लेकिन जैसे ही उनसे वडा पाव के बारे में पूछा गया तो देखें उनका जवाब क्या था.
ब्रॉड और स्मिथ ने खाए मराठी डिश
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स की सोशल मीडिया टीम स्टुअर्ट ब्रॉड और स्टीव स्मिथ को मुंबई का लोकल डिश को एंजॉय कराने के लिए ले गई थी. इस दौरान दोनों ने साबूदाना वडा, मिसल पाव और वडा पाव खाए. जब दोनों खिलाड़ी ये डिश ट्राई कर रहे थे, तब टीम ने स्मिथ से वडा पाव के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने रोहित शर्मा का नाम ले लिया. हालांकि इस वीडियो में कोई भी रोहित का नाम लेते नहीं दिखा. लेकिन एक यूजर ने दावा किया है कि वडा पाव के बारे में पूछने पर स्मिथ ने रोहित का नाम लिया था, लेकिन स्टार ने ये हिस्सा क्लिप से हटा दिया है.
https://twitter.com/Abhinav10087933/status/1779083843884179849
ब्रॉड और स्मिथ ने लोकल रेस्टोरेंट में महाराष्ट्र का मशहूर ड्रिंक ‘पियूष’ भी पी. ये डिश दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी मसालेदार थी, जिसका जिक्र उन्होंने वीडियो में भी किया है. लेकिन इसे खाते वक्त उन्हें एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि एशेज में एक-दूसरे के विरोधी रह चुके ब्रॉड और स्मिथ इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. लेकिन दोनों खिलाड़ी स्टार स्पोर्ट्स के साथ क्रिकेट एक्सपर्ट के तौर पर भारत आए हैं और मुंबई में IPL मैचों की एनालिसिस कर रहे हैं.
राम मंदिर गई थी लखनऊ की टीम
The LSG squad visited Shri Ram Mandir in Ayodhya.pic.twitter.com/LWzBoufLSR
— Cricketopia (@CricketopiaCom) March 22, 2024
हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी राम मंदिर का दर्शन करने अयोध्या गई थी, जिसका वीडियो फ्रेंचाइज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज ने कहा था कि ये अद्भुत अनुभव था. इसके अलावा जॉन्टी रोड्स भी लखनऊ की सड़कों पर बाइकिंग करते दिखे थे.