एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। फिल्म के टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर गदर मचाया। अब फिल्म को लेकर एक और धमाका करने का खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स तगड़ी कीमत में बिके हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने ऊंचे दाम पर खरीदे हैं। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।
इतने में बिके Pushpa 2 के ओटीटी राइट्स
साउथ डायरेक्टर सुकुमार अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म में छह मिनट के एक सीन के लिए 60 करोड़ रुपए खर्च किए है। यह सीक्वेंस एक महीने तक फिल्माया गया था। फिल्म के म्यूजिकल और हिंदी सैटेलाइट राइट्स टी सीरीज ने 60 करोड़ में खरीदे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि स्टार मां ने तेलुगु बेल्ट के सैटेलाइट राइट्स खरीद लिए हैं। ओटीटी स्पेस के लिए कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ में डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं। यह सलार से कम है जो कथित तौर पर 162 करोड़ रुपए में बेचे गए थे और आरआरआर के 350 करोड़ में बिके थे।
कब रिलीज होगी पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, साई पल्लवी और फहाद फासिल लीड रोल में हैं। बता दें कि 15 अगस्त को अल्लू अर्जुन की भिड़त अजय देवगन की मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन से होगी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर भी हैं।