पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 17 सदस्यीय टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है, जो कि हाल ही में टीम के नए व्हाइट बॉल कप्तान बनाए गए हैं. बाबर आजम को पाकिस्तान की T20 टीम की कप्तानी शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिली है. जहां तक न्यूजीलैंड से होने वाली सीरीज का सवाल है, T20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के मद्देनजर ये काफी अहम है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होना है. इस सीरीज से पहले पाकिस्तानी टीम का कैंप अबोटाबाद के पास काकुल में लगा था. 2 हफ्ते के कैंप में पाकिस्तानी टीम ने आर्मी के साथ फिटनेस और टीम बॉन्डिंग से जुड़ी कई सारी एक्टिविटी की. कैंप के खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कहा भी कि इसका फायदा उन्हें आने वाले मुकाबलों में मिलता दिखेगा.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड में 5 T20 की सीरीज
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज 5 मैचों की होगी. इस सीरीज के पहले 3 मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे. जबकि आखिरी 2 मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे. रावलपिंडी में होने वाले पहले 3 मुकाबले 18, 20 और 21 अप्रैल को खेले जाएंगे. जबकि लाहौर में होने वाले मुकाबले 25 और 29 अप्रैल को होंगे.