नई दिल्ली, 2 अप्रैल (The News Air) बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को दो बड़ी लूट की घटना हुई. यहां गर्दनीबाग में दिनदहाड़े गैस गोदाम के पास पेट्रोल पंप मालिक संजय सिंह से 34 लाख रुपये लूट लिए गए तो वहीं मंगलवार देर रात कंकड़बाग इलाके में डकैतों ने रिटायर्ड बैंक मैनेजर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर दो लाख रुपए नगद और करीब 10 लाख रुपए के जेवर लूट लिए. पटना में 12 घंटे के अंदर दो बड़ी लूट के बाद पुलिस प्रशासन के दावों पर सवाल उठ रहे हैं. लूट और डकैती की दो बड़ी घटना ने पटना पुलिस में खलबली मचा दी है.
कंकड़बाग में हुई लूट की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात 9 अपराधी पंजाब नेशनल बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर दीपेंद्र नाथ सहाय के कंकड़बाग इलाके में हाउसिंग कॉलोनी के मकान नंबर 114 में घुस गए. पांच अपराधी घर के अंदर घुसे जबकि चार बाहर कैपस में निगरानी कर रहे थे. जिस समय बदमाश घर में घुसे तब दीपेंद्र नाथ सहाय उनकी पत्नी और उनके पड़ोसी सूरज आईपीएल का मैच देख रहे थे. बदमाशों ने तीनों के हाथ पैर बांध दिए और टीवी का वॉल्यूम तेज कर लूटपाट करने लगे. लूटपाट के दौरान वह मैच का भी आनंद ले रहे थे.
2 लाख नगद और 10 लाख की ज्वेलरी की लूट
बदमाशों ने वहां से 2 लाख नकद, 10 लाख की ज्वेलरी और चार मोबाइल की लूट की. इतना ही नहीं बदमाशों ने बैंक मैनेजर से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी कहा. जब उन्होंने मना किया तो उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद चिल्लाने पर वहां पड़ोसी पहुंचे और बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित दीपेंद्र नाथ सहाय ने बताया कि वह इलाज कराने के लिए दिल्ली जाने वाले थे इसलिए दो लाख रुपए का इंतजाम कर घर में रखा था बदमाश वो पैसे लूट कर ले गए.
पेट्रोल पंप मालिक से 34 लाख की लूट
इससे पहले मंगलवार की शाम पटना के गर्दनीबाग इलाके में गैस गोदाम के पास पेट्रोल पंप मालिक संजय सिंह से बाइक सवार पांच बदमाशों ने 34 लाख रुपये लूट लिए. संजय सिंह कार से अपने दो दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी को बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और लूट पाट करने लगे.
युवक को मारी गोली
लूट पाट होता देख वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो वह ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. फायरिंग में बजरंगी नाम के एक युवक की जांघ में गोली लगी है. पुलिस अब बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.