रुद्रपुर (Uttarakhand Lok Sabha Election 2024)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि अपार जनसमूह देखकर समझ नहीं आ रहा कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा। भाजपा ने 10 साल में उत्तराखंड का खूब विकास किया है और यह अभियान जारी रहेगा।
Rudrapur Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
देव भूमि से मिला आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है। हमने उत्तराखंड से किया हर वादा पूरा किया है। अब तीसरे टर्म में फ्री बिजली का वादा है।
पीएम मोदी ने कहा, मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी-
देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।
मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi रुद्रपुर, उत्तराखंड में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। https://t.co/QK33x03te1
— BJP (@BJP4India) April 2, 2024
उत्तराखंड की लोकसभा सीटें
- टेहरी गढ़वाल
- गढ़वाल
- अल्मोडा (एससी)
- नैनीताल-उधमसिंह नगर
- हरिद्वार