उत्तर प्रदेश, 30 मार्च (The News Air) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया.गीडा थाना क्षेत्र का युवक अपनी महिला मित्र के साथ काफी दिनों से गांव में रह रहा था. शनिवार की सुबह युवक का शव महिला के घर में बिस्तर पर पड़ा मिला. मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आसपास के लोगों ने बताया कि भरवाल गांव निवासी अशोक पाठक की शादी नहीं हुई थी. उसकी दोस्ती पड़ोस में रहने वाली महिला से हो गई थी. दोनों चोरी- छिपे मिला करते थे. इसी दौरान महिला के पति की नौकरी कोलकाता में लग गई. वह कोलकाता चला गया. इन दोनों का मिलना जारी रहा. इस बात की जानकारी पूरे गांव को थी.
महिला के पति की हो गई थी मौत
कोलकाता में नौकरी करने के दौरान ही महिला के पति का किन्हीं कारणों से मौत हो गई. ऐसे में कुछ दिनों के बाद ही अशोक व महिला साथ रहने लगे. हालांकि उन दोनों ने शादी नहीं की थी. बावजूद इसके पति-पत्नी की तरह ही रह रहे थे. शनिवार की सुबह महिला ने ही पुलिस को फोन करके बताया कि अशोक बिस्तर से उठ नहीं रहा है. शायद कुछ गड़बड़ हो गया है.
पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की सहयोग से अशोक पाठक को पास के अस्पताल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दूसरी तरफ अशोक पाठक के परिजनों का कहना है कि हम लोग बहुत पहले से ही उनको मना कर रहे थे कि इस महिला के साथ न रहे. हम लोगों की बात कभी नहीं माना और अब हम लोगों को यह दिन देखना पड़ रहा है. महिला ठीक नहीं थी. हम लोगों को अनहोनी की आशंका पहले से ही थी. किसी न किसी दिन इस तरह की घटना हो ही जाएगी. इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन उसमें मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है ऐसे में बिसरा सुरक्षित कर लिया गया है. घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शीघ्र ही मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी.