बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. ट्रेलर की काफी तारीफ भी हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में एक्शन ताबड़तोड़ है. फैन्स को अब इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री के साथ इंतजार है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि ट्रेलर में कुछ खास दम नहीं है. इतना ही नहीं एक्शन फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक बात का काफी क्रेज रहता है. वह अक्सर इस चीज को बड़े ही ध्यान के साथ देखते हैं कि दिखाए गए एक्शन सीन कहीं चोरी के तो नहीं.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के ट्रेलर को देखने के बाद 5 सीन ऐसे नजर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको कई फिल्मों की याद आ सकती है. पहले सीन की अगर बात करें तो अक्षय-टाइगर की फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में विलेन का चेहरा मास्क से छिपा नजर आता है. ऐसा ही एक नजारा साल 2005 में आई हॉलीवुड फिल्म फैंटास्टिक फोर में देखने को मिला था. जिसमें डॉक्टर डूम भी मास्क में नजर आता है.
https://twitter.com/JawanKiSena/status/1772564526933664075
बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का ये भी कहना है कि अक्षय-टाइगर के एक्शन सीन शाहरुख खान की पठान से लिए गए हैं. ट्रेलर का एक सीन बिल्कुल पठान के जॉन अब्राहम के किरदार के एक सीन से मेल खाता है. जहां एक्टर वीडियो कॉल के जरिए धमकी देता है.
तीसरे सीन की बात करें तो, ‘BMCM’ के ट्रेलर में एक सीन है, जिसमें अक्षय कुमार प्लेन से कूदते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, प्लेन में आग लग जाती है. ऐसा ही एक सीन ऋतिक रोशन की वॉर में भी देखने को मिला था. जब ऋतिक प्लेन क्रैश के दौरान छलांग लगा देते हैं.
टाइगर श्रॉफ का एक एक्शन सीन भी कॉपी माना जा रहा है. टाइगर का कॉस्ट्यूम और एक्शन देखने के बाद लोगों को मशहूर गेम Assasins Creed की याद आती है. इसमें लीड कैरेक्टर के कपड़े सेम टाइगर जैसे हैं. इतना ही नहीं टाइगर का एक्शन भी काफी हद तक उनसे मेल खाता है.
BMCM vs FURIOUS 7 pic.twitter.com/5ywKVBJJdj
— D. 🚩 (@AchaSamajhGaya) March 26, 2024
हॉलीवुड फिल्म फ्यूरियस 7 का एक सीन है जहां किरदार एक गाड़ी पर जमीन भागता हुआ नजर आता है. ऐसा ही एक सीन BMCM ट्रेलर में भी देखने को मिला. बस फर्क इतना ही कि इसमें हीरो बड़े से टैंकर या ट्रक पर दौड़ता नजर आ रहा है.