IPL 2024 का चौथा मैच जयपुर में है. छोटा होने के चलते जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. यहां IPL के 17वें सीजन के पहले सुपर संडे का पहला मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है. दोनों ही टीमों का इस सीजन ये पहला मैच है. ऐसे में जाहिर है कि दोनों ही टीमें जीत के लिए जोर लगाती दिखेंगी.
RR vs LSG मैच की हर अपडेट्स यहां पढ़ें
- राजस्थान का तीसरा विकेट गिर गया है. रियान पराग की दमदार पारी का अंत हो गया. नवीन उल हक को ही विकेट मिला. (स्कोर- 142/3, ओवर- 14.5)
- कप्तान संजू सैमसन ने सीजन के पहले ही मैच में अर्धशतक जमा दिया है. उन्होंने 33 गेंदों में ये फिफ्टी पूरी की.
- राजस्थान ने 11 ओवरों में 100 रन पूरे कर लिए हैं. संजू सैमसन और रियान पराग ने 11वें ओवर में रवि बिश्नोई पर 2 छक्के जड़े.
- यशस्वी जायसवाल ने एक छोटी लेकिन तेज पारी खेली और अब वो आउट हो गए. मोहसिन खान ने उनका विकेट लिया. (स्कोर- 49/2, ओवर- 4.6)
- राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और दूसरे ओवर में ही ओपनर जॉस बटलर आउट हो गए हैं. (स्कोर- 13/1, ओवर- 1.6)
- लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग XI: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुश बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
- राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा
- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मतलब लखनऊ पहले गेंदबाजी करेगी.
- कभी राजस्थान रॉयल्स से IPL खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल अब लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करेंगे. उन्हें LSG के कप्तान केएल राहुल ने कैप दी.
- जयपुर में राजस्थान और लखनऊ की टक्कर. थोड़ी देर में होगा टॉस
- IPL में दोनों टीमों का ये चौथा घमासान है. इससे पहले खेले 3 मुकाबलों में 2 राजस्थान ने जीते हैं जबकि 1 पर लखनऊ का कब्जा रहा है