IPL 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है. ये मुकाबला मुल्लनपुर में बने IPL के नए वेन्यू पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले की खास बात एक तो पंजाब के नए होम ग्राउंड का IPL डेब्यू तो है ही. दूसरी बात ऋषभ पंत भी हैं, जो 15 महीने के बाद वापसी करते हुए क्रिकेट के मैदान पर उतरे हैं. पंजाब और दिल्ली के बीच IPL में ये 33 वीं भिड़ंत है.
PBKS vs DC मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें:
- तेज शुरुआत के बाद मिचेल मार्श आउट (20) हो गए हैं. उन्हें चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने आउट किया.
- डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत की है और 2 ओवरों में ही 21 रन बना दिए हैं.
- दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के पहले ही मैच में पृथ्वी शॉ को बाहर कर दिया है.
- दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा
- पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लायम लिविंगस्टन, सैम करन, कैगिसो रबाडा, जितेश शर्मा, हर्षल पटेल, हरप्रीत ब्रार, शशांक सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा है कि वो वापसी से खुश हैं. अच्छा करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली के 4 विदेशी खिलाड़ियों में शे होप, मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं.
- पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. लिविंगस्टन, रबाडा, सैम करन और जॉनी बेयरस्टो होंगे पंजाब के 4 विदेशी खिलाड़ी.
- पंजाब और दिल्ली के बीच इससे पहले 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 16 पंजाब ने जीते हैं वहीं 15 में दिल्ली को जीत मिली है. 1 मुकाबला टाई रहा है.
- अब से थोड़ी देर बाद पंजाब और दिल्ली की टीमें मुल्लनपुर में नए बनकर तैयार हुए यादविद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर खेलते दिखेंगे. ये इस सीजन का दूसरा और दिन में खेला जाने वाला पहला मैच होगा.