कोलकात्ता, 22 मार्च (The News Air) तृणमूल कांग्रेस की जून मालियाह जहां विधान सभा की सदस्य हैं और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री हैं, वहीं भाजपा की तरफ से कैंडिडेट के लिए चर्चा में आई भारती घोष पूर्व IPS अधिकारी हैं। वह पश्चिम बंगाल की पहली महिला पुलिस अधीक्षक रह चुकी हैं। 2012 से 2017 के बीच वह मिदनापुर में बतौर एसपी काम कर चुकी हैं और इसदौरान कई माओवादियों का आत्मसमर्पण करवाया है। वह जंगलमहल इलाके में आदिवासियों के बीच काफी लोकप्रिय रही हैं। राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, इसमें सिर्फ नौ नामों का ही ऐलान किया गया है। ये सभी नाम तमिलनाडु के लिए हैं। पश्चिम बंगाल में बाकी बचे 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान टल गया है। माना जा रहा है कि ऐसा पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष के बीच मनमुटाव की वजह से हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार और राज्य के नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने पार्टी नेतृत्व और केंद्रीय चुनाव समिति को अलग-अलग सूची सौंपी है, जिसमें अलग-अलग उम्मीदवारों के नाम हैं। इस स्थिति ने केंद्रीय चुनाव समिति को असहज बना दिया और नतीजतन पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान टल गया ।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बंगाल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के दोबारा मिदनापुर से चुनाव लड़ने पर संशय गहरा गया है। फिलहाल वही मिदनापुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। ऐसी चर्चा है कि पार्टी वहां से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार जून मालियाह के खिलाफ भारती घोष को उतार सकती है। हालांकि, पार्टी के एक बड़े वर्ग का दावा है कि दिलीप घोष ही मिदनापुर से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि वह सीटिंग सांसद हैं।
बता दें कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। इसमें पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सौन्दर्यराजन, पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के। अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित राज्य से नौ उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सूची के मुताबिक, सौन्दर्यराजन चेन्नई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगी जबकि मुरुगन नीलगिरी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।
इससे पहले, भाजपा ने दो मार्च को 195 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, लेकिन इनमें से दो- भोजपुरी गायक व अभिनेता पवन सिंह और उत्तर प्रदेश के उपेंद्र रावत ने विवाद पैदा होने के बाद अपने नाम वापस ले लिये थे।
इसके बाद, भाजपा ने 13 मार्च को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। इस प्रकार पार्टी ने अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अब तक 274 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे और एक जून तक सात चरणों में मतदान संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी।