वर्ल्ड डेस्क। कनाडा में एक अजीबोगरीब लेकिन संदिग्ध मामला सामने आया है। यहां पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक एयर हॉस्टेस संदिग्ध दशा में गायब हो गई। एयरहॉस्टेज इस्लामाबाद से अपनी ड्यूटी के तहत फ्लाइट लेकर टोरंटो गई थी। यहां वह अपने रूम से ही लापता हो गई है। उसके रूम से कंपनी की यूनिफॉरम के साथ एक नोट भी मिला है जिसपर Thank You PIA लिखा है। इसे पहले भी पाक इंटरनेशनल एयरलाइंस में ऐसी घटनाएं हुई हैं।
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एयर हॉस्टेस मरियम रजा फ्लाइट PK 782 लेकर टोरंटो के लिए गई थीं। वहां वह अपने होटल में रुक गईं। इसके बाद कराची वापसी के दौरान वह फ्लाइट पर नहीं लौटी तो अधिकारी परेशान होने लगे। जब होटल का कमरा चेक किया गया तो वहां उसकी यूनिफॉर्म और Thank You PIA लिखा नोट मिला।
15 साल से जॉब कर रही थी मरियम
कंपनी के सूत्रों की माने तो मरियम रजा 15 साल से PIA में जॉब कर रही थी। कुछ महीने पहले ही उसे इस्लामाबाद से टोरंटो के लिए फ्लाइट अलॉट की गई थी। उनकी जॉब भी अच्छी चल रही थी और पुराना रिकॉर्ड भी क्लियर था।
अब तक 7 क्रू मेंबर्स हो चुके गायब
इससे पहले भी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के 2023 में भी 7 क्रू मेंबर्स गायब हो चुके हैं। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है। जनवरी 2024 में एक मेल क्रू मेंबर भी गायब हो चुका है। इस मामले की जांच की जा रही है।