– अभी तक कोई भी पार्टी एससी समाज के व्यक्ति को समान्य सीट से नहीं लड़ाती थी, केवल सुरक्षित सीट से लड़ाया जाता था- अरविंद केजरीवाल
– ‘‘आप’’ ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी मोहाली समान्य सीट से एससी समाज के कुलवंत सिंह को चुनाव लड़ाया और जीते भी- अरविंद केजरीवाल
– कोंडली विधानसभा से विधायक कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं और बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं- अरविंद केजरीवाल
– कुलदीप कुमार को कोंडली विधानसभा के साथ-साथ आसपास की विधानसभाओं में भी लोग बहुत प्यार करते हैं- अरविंद केजरीवाल
– हम उम्मीद करते हैं कि समान्य सीट पूर्वी दिल्ली से एससी समाज के लड़के कुलदीप कुमार को चुनाव लड़ाने के फैसले का जनता स्वागत करेगी- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 27 फरवरी (The News Air) आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली समान्य लोकसभा सीट से एससी समाज से आने वाले कोंडली के विधायक और सफाई कर्मचारी के बेटे कुलदीप कुमार को टिकट देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्वी दिल्ली जनरल कैटेगरी की सीट है। यहां से हमने एससी समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। अभी तक कोई पार्टी जनरल सीट से एससी समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देती थी। एससी समाज के व्यक्ति को केवल सुरक्षित सीटों से ही चुनाव लड़वाया जाता था। पूरे देश में केवल आम आदमी पार्टी ही है, जो बाबा साहब के सपने को साकार कर सकती है। उन्होंने कहा कि कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं और बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं। पूरी उम्मीद हैं कि समान्य सीट से एक एससी समाज के लड़के को चुनाव लड़ाने के हमारे इस फैसले का जनता स्वागत करेगी और अपना आशीर्वाद देगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएसी की बैठक के बाद ट्वीटर पर एक वीडिया जारी कर कहा कि आज आम आदमी पार्टी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुछ लोकसभा सीटों पर टिकट की घोषणा की है। जिसमें नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, दक्षिण दिल्ली से सहीराम, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार उर्फ मोनू और हरियाणा में कुरुक्षेत्र से सुशील गुप्ता को टिकट दिया जा रहा है। पूर्वी दिल्ली की सीट से कुलदीप कुमार को टिकट देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। पूर्वी दिल्ली जनरल कैटेगरी की सीट है और कुलदीप कुमार एससी समाज से आते हैं। अभी तक कोई भी पार्टी एससी समाज के व्यक्ति को जनरल कैटेगरी की सीट से नहीं लड़ाती थी। इससे पहले, एससी समाज के व्यक्ति को केवल रिजर्व कैटेगरी की सीट से लड़ाया जाता था। आम आदमी पार्टी जात-पात में यकीन नहीं करती है। आम आदमी पार्टी मानती है कि सब लोग बराबर है, अगर कोई काबिल है तो उसे उस सीट से लड़ाया जा सकता है।
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव में भी हम लोगों ने मोहाली की जनरल सीट पर एससी समाज से आने वाले कुलवंत सिंह को चुनाव लड़ाया था। हमने न केवल जनरल कैटेगरी की सीट से टिकट देकर उनको लड़वाया था, बल्कि वहां की जनता ने उनको उस सीट से जिताया भी था। कुलवंत सिंह इस समय मोहाली के विधायक हैं। इस बार भी हम पूर्वी दिल्ली से जो कि एक जनरल कैटेगरी की सीट है, वहां से कुलदीप कुमार उर्फ मोनू को चुनाव लड़ा रहे हैं।
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोनू एक सफाई कर्मचारी का बेटा है और गरीब परिवार से आता है। वो इससे पहले काउंसलर थे। जब तीनों नगर निगम अलग थे, तब वो पूर्वी दिल्ली से नेता प्रतिपक्ष थे। कुलदीप कुमार समाज के लिए बहुत काम करते हैं। जनता की सेवा के लिए वो रात-दिन तैयार रहता है। रात के 12 बजे भी एक फोन पर वो आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। दिल्लीवासी उनकी काफी तारीफ करते हैं। इस समय कुलदीप कुमार कोंडली विधानसभा से विधायक हैं। लेकिन अपनी विधानसभा के साथ-साथ आसपास के विधानसभाओं में भी लोग उनको बहुत प्यार करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमने जनरल कैटेगरी की सीट से एक एससी समाज के लड़के को चुनाव लड़ाने का यह जो कदम उठाया है, उसका सब लोग स्वागत करेंगे। सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देंगे और सभी समाज के लोगों का हमें आशीर्वाद और साथ मिलेगा। हमें पूरा यकीन है कि हमारे सभी उम्मीदवार भारी मतों के अंतर के साथ जीतेंगे।
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पूर्वी दिल्ली जनरल केटेगरी की सीट है। यहां से हमने एससी समाज के कुलदीप कुमार को टिकट दिया है। कोई पार्टी जनरल सीट से एससी समाज को टिकट नहीं देती। बाबा साहब के सपने को केवल “आप” पूरा कर रही है। कुलदीप कुमार एक सफ़ाई कर्मचारी के बेटे हैं, बेहद ग़रीब परिवार से आते हैं। अभी वो कोंडली विधानसभा से विधायक हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।’’