चंडीगढ़, 22 फरवरी (The News Air) श्री गुरु रविदास जयंती के मौके पर पंजाब सरकार द्वारा राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिस कारण 24 फरवरी को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान होशियारपुर के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी भी सामने आई है कि सी.एम. मान इस दौरे के दौरान मुकेरियां में व्यापारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
होशियारपुर के डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने पत्रकारों से जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि पंजाब सरकार की तरफ से 24 फरवरी को श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह को योजनाबद्ध तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं व सभी तैयारियां शुरू करने के लिए कहा गया है।