छत्तीसगढ़, 19 फरवरी (The News Air) नगर निगम आयुक्त ने इस मामले की पूरी जांच कराई थी और अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया था. इसके बाद सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपियों के मकानों को जमींदोज कर दिया गया. बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में 14 फरवरी की देर रात पंकज उपाध्याय की आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी.
छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले पस्त करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. अपराधियों के अवैध कब्जाई संपत्तियों को प्रशासन ने जमींदोज करना शुरू कर दिया है. बिलासपुर में भी कुछ ऐसा देखने को मिला. यहां सरकंडा थाना क्षेत्र के खमतराई में मर्डर के आरोपियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चला. नगर निगम की टीम ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे. नगर निगम के भवन अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे में अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
दरअसल, बीते कुछ दिन पहले खमतराई क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद में दो युवकों पर गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों ने हमला कर किया था, जिसमें एक युवक पंकज उपाध्याय की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा ने संज्ञान लिया था. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीते शनिवार को मृतक पंकज उपाध्याय के पिता से बातचीत की और उन्हें सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. वहीं युवक के पिता ने राज्य के गृह मंत्री से कहा कि मेरा घर उजड़ गया है. अब आप से निवेदन है कि अपराधियों के घर में बुलडोजर चला दीजिए.
अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया था : नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने इस मामले की पूरी जांच कराई और अवैध कब्जा हटाने का नोटिस दिया था. इसके बाद सोमवार को बुलडोजर की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अपराधी गोपी सूर्यवंशी और अन्य आरोपियों के मकानों को भी जमींदोज कर दिया गया. बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में 14 फरवरी की देर रात खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच, खमतराई अटल चौक के पास मेन रोड में गोपी सूर्यवंशी का मकान है, जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड पर सीमेंट, रेत,गिट्टी से दुकान का निर्माण कार्य हो रहा था. रास्ते से गुजर रहे पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू ने गोपी सूर्यवंशी को फैलाने से मना किया गया. इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी और उसके भाई भड़क गए.
गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों ने पंकज उपाध्याय एवं उसके दोस्त कल्लू के साथ जमकर मारपीट की.पंकज एवं उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए. सरकंडा पुलिस टीम को घटना के बाद सूचना मिली. वहीं दोनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मौत हो गई है. इस घटना में शामिल आरोपी तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूत्रे, शिव शुत्रे, गोपी सूर्यवंशी और एक अन्य नाबालिग को पकड़ा गया है. सरकंडा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147,148,149,307,302 किया गया है.