संगरूर 16 फरवरी (The News Air) शहर संगरूर में 18 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक मंदिर श्री नैना देवी परिसर, नजदीक बस स्टैंड में श्री शिव महापुराण कथा एवं तत्व ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री गंग देव सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है जिसमें अनंत श्री विभूषित शिव योगी राजगुरु अटल पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर आचार्य श्री विश्वात्मा नंद जी महाराज भगवान शिव की महमा का गुणगान करेंगे और मनुष्य जीवन में श्री महाशिव पुराण की प्रासंगिकता पर व्याख्यान करेंगे एवं हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे।
इसी सन्दर्भ में यह बताना उचित होगा कि 18 फ़रवरी को सुबह 8:30 बजे कलश एवं ध्वज यात्रा का विशाल आयोजन शहर निवासियों के विशेष प्रयास एवं सहयोग से मंदिर श्री महाकाली से बाजार से होते हुए मंदिर श्री नैना देवी पहुंचेगी।
गुरु गंगदेव सेवा समिति से मनदीप कुमार अग्रवाल, महासचिव ने सभी धर्म प्रेमी सज्जनों से आग्रह किया कि शोभायात्रा तथा कथा में सम्मलित होकर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में अक्षय पुण्य के भागी बन आशीर्वाद प्राप्त करें. कथा का रोज 3 बजे दोपहर से 6 बजे रहेगा।
आयोजन समिति से पंकज गर्ग ने जानकारी दी कि संगरूर की सभी सनातन प्रेमी संस्थाओं में इस त्रिशूल यात्रा एवं कथा को लेकर पूर्ण उत्साह है एवं तहेदिल से अपनी सहभागिता निभा रहे है। इस समय आयोजनकर्ता अश्वनी बंसल बालाजी , सुभाष गर्ग बिजलीवाले, पंडित पंकज बावा , विजय ढोलेवाल, नीरज शर्मा, पंडित बृजेश शर्मा, वकील भूपिंदर, उत्कर्ष सोसाइटी आदि हाज़िर थे।