Mithun Chakraborty health : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। खबरें आ रही है कि 10 फरवरी की सुबह मिथुन चक्रवर्ती के सीने में अचानक दर्द उठा और उन्हें बेचेनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत कोलकता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती असहज महसूस कर रहे थे। तबीय बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। अस्पातल में उनका इलाज किया जा रहा है।
फिलहाल मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत कैसी है। इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। एक्टर के फैंस चिंति हैंऔर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा था कि ये पुरस्कार पाकर खुश हूं। मैं सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपना ये अवॉर्ड फैंस को डेडिकेट किया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती आखिरी बार सुमन घोष की बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ में नजर आए थे। इससे पहले वह विवेक अग्निहोत्रीकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखें थे। फिलहाल इनका कोई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में नहीं हैं।