नई दिल्ली 8 फरवरी (The News Air) राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सदन में अपना ‘400 पार’ वाला भाषण वापस चाहते हैं। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण का कुछ हिस्सा सभापति ने सदन की कार्यवाही से हटा दिया है। अब इसपर खरगे कह रहे हैं कि उनके 2 फरवरी के भाषण को इस तरह से हटाया गया है कि उसका अर्थ ही बदल गया है। इसलिए उनके पुराने भाषण को ही वापस रखा जाए। हालांकि, उनकी मांग के दौरान राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि आपके पास अपने शब्द को वापस लेने या उसपर गौर करने के लिए काफी वक्त था। अपने भाषण के दौरान ने खरगे ने कहा था कि आने वाले चुनाव में बीजेपी 400 के पार पहुंच जाएगी।
‘मेरा भाषण वापस लगा दें’ : राज्यसभा सभा में बुधवार सुबह बोलते हुए, खरगे ने सभापति से अनुरोध किया कि वो 2 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उनके भाषण के हटाए गए हिस्सों को वापस लाएं।
भाषण का तो अर्थ ही बदल गया: इस मुद्दे को उठाते हुए, खरगे ने कहा कि उनके 2 फरवरी के भाषण के दो पन्ने हटा दिए गए हैं। इससे उनके भाषण का मकसद ही बदल गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘400 पार’ इस्तेमाल किया था, लेकिन इसके बाद के शब्द हटा दिए गए, जिससे अर्थ बदल गया। बाद में अपना फैसला देते हुए, सभापति धनखड़ ने कहा कि खरगे ने सोमवार को उन्हें एक खास शब्द और उनके भाषण के दो पन्नों को हटाने का मुद्दा उठाते हुए लिखा था।
सभापति ने भी बताई मजबूरी : सभापति ने कहा कि मुझे रिकॉर्ड पर रखना जरूरी है कि 2 फरवरी, 2024 को सदन में अपने संबोधन में…उन्होंने कहा था ‘आपके पास तो इतना बहुमत है, पहले 330, 334 सीटें थीं, अब तो आने वाले चुनाव में 400 पार हो रहा है। मैंने उसी का ऑडियो और वीडियो चेक किया है। उन्होंने सदन में ऐसा ही कहा था। यह हस्तक्षेप उनके द्वारा दोपहर 2.36 बजे किया गया था…और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने लगभग 50 मिनट बाद अपना भाषण समाप्त किया, यानी उनके पास अपने विचारों पर दोबारा गौर करने का पर्याप्त समय था।