चंडीगढ़, 29 जनवरी (The News Air) : अकाली नेता Bikram Singh Majithia के खिलाफ एस.आई.टी. (SIT) द्वारा नशा तस्करी के केस की जांच की जा रही है। इसके मद्देनजर अब एस.आई.टी. (SIT) ने Bikram Singh Majithia के 4 करीबियों को 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी पता चला है कि Bikram Singh Majithia के पूर्व पी.ए.ओ. एस.डी. अकाली नेता तलबीर सिंह गिल्ल और बुध सिंह को सम्मन जारी किए गए है। उनसे नशा तस्करी के मामले में पूतछाछ की जाएगी।
बता दें कि बिक्रम मजीठिया (Bikram Singh Majithia) मामले में नई एस.आई.टी. (SIT) का गठन किया गया है। अब एस.आई.टी. (SIT) की जिम्मेवारी पटियाला रेंज के डी.आई.जी.एच.एस. भुल्लर को दी गई है। Bikram Singh Majithia को 15 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और एस.आई.टी. (SIT) द्वारा उवसे सवाल-जवाब किए गए, हालांकि Bikram Singh Majithia इस मामले में जमानत से बाहर है।








