मुंबई, 12 जनवरी (The News Air) बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी (DUNKI ) ने वर्ल्डवाइड 450 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी (DUNKI ) 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी।पठान और जवान के बाद डंकी इस साल की शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है।फिल्म ‘डंकी’ दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है। ‘डंकी’ राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘डंकी’ के लेटेस्ट कलेक्शन की जानकारी दी गई है, जिसके मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 450 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।।डंकी चार दोस्तों की कहानी है, जो अच्छी जिंदगी गुजारने के लिए लंदन में बसने का सपना देखते हैं, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें एक मुश्किल और जिंदगी बदल देने वाला सफर करना पड़ता है। डंकी को जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में है।