दातारपुर 10 जनवरी (The News Air) ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के कस्बा कमाही देवी से चंडीगढ़ तक कई सालों से पंजाब रोडवेज की बस सेवा बंद थी। लोगों की इस रूट पर बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी। इस मांग को पूरा करते हुए विधायक कर्मवीर घुम्मण ने बताया कि कंडी क्षेत्र के गांवों के लोगों के लिए सरकार का नए साल का तोहफा शीघ्र ही मिलेगा।
कंडी के लोगों की मांग हुई पूरी
उन्होंने बताया कि इस रुट पर पंजाब रोडवेज की बस सेवा का शुभारंभ महंत राजगिरि जी महाराज 12 जनवरी को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर विधायक कर्मवीर घुम्मण स्वयं भी उपस्थित रहेंगे। आम आदमी पार्टी सरकार ने कंडी के लोगों की बड़ी मांग को पूरा किया है।
इस सेवा की शुरुआत होने से कई गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इस रूट पर हररोज बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर रविंद्र मेहता, रमन गोल्डी, कवि राजिंदर मेहता, बौबी कौशल तथा अन्य ने बस सेवा शुरू होने का स्वागत किया है।