छिंदवाड़ा 9 जनवरी (The News Air) अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में कांग्रेस नेताओं की हिस्सेदारी को लेकर सवाल बने हुए हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान आया है] जिसमें उन्होंने भी साफ कर दिया है कि वह 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे , मगर वहां जरूर जाएंगे ।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा राम मंदिर सब का है, राम मंदिर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद ही बनना शुरू हुआ , भाजपा सरकार थी तो उनकी जिम्मेदारी थी बनाना। राम मंदिर का पटटा तो भाजपा के पास नहीं है। राम मंदिर तो पूरे देश का है सबका अधिकार है राम मंदिर।
अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जब कमलनाथ से सवाल किया गया और पूछा गया क्या आप भी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे तो उन्होंने कहा 22 को तो नहीं, लेकिन अयोध्या जाऊंगा ।