कीव, 6 दिसंबर (The News Air) यूक्रेन को इस साल जनवरी-नवंबर के दौरान 37.4 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मिली। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने कहा कि इस अवधि में देश को अनुदान के रूप में लगभग 11 बिलियन डॉलर अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, फिनलैंड और आयरलैंड से मिले, जो सबसे बड़े दानदाता रहे।
श्मीहल ने कहा, यूक्रेन को नवंबर में ही 2 अरब डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त हुआ।
यूक्रेन को पिछले साल अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सहायता में 32.1 अरब डॉलर मिले थे।
यूक्रेन को उसकी सुरक्षा, आर्थिक और मानवीय हितों की पूर्ति के लिए सहायता दी जा रही है।
फरवरी, 2022 में रूस ने यूक्रेन पर पूर्ण पैमाने पर आक्रमण शुरू किया था।






