मध्य प्रदेश में बागी हुए पूर्व सांसद को कांग्रेस मनाने में कामयाब

0
कांग्रेस

भोपाल, 30 अक्टूबर (The News Air) मध्य प्रदेश में टिकट वितरण से नाराज भाजपा और कांग्रेस में बगावत करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं रूठों को मनाने का दौर भी जारी है।

कांग्रेस अपने पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी को मनाने में सफल रही है और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

कांग्रेस के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे और जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने पार्टी तथा तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद पार्टी की ओर से राजूखेड़ी से संपर्क किया गया और आखिरकार वे मान गए और उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया।

पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने कमल नाथ को पत्र लिखकर इस्तीफा वापस ले लिया है और उसमें कहा है कि मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ रहकर कांग्रेस की रीति और नीति पर काम करने का फैसला किया है और इस्तीफा वापस ले रहा हूं।

राजूखेड़ी की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से बातचीत हुई है। इस आधार पर उन्होंने लिखा कि आपकी ओर से मिले आश्वासन, आपसे हुई चर्चा अनुसार मैंने अपने फैसले पर सावधानीपूर्वक विचार किया है, कांग्रेस पार्टी में रहकर आपके निर्देशन में जन सेवा का काम करता रहूंगा।

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सैयद जाफर ने ट्वीट कर कहा है कि धार के पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और उसके बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया। वे अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान में तेजी से जुटेंगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments