The News Air: फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली मोनिका नाम की महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला का नाम मोनिका शर्मा है और वह बलबेड़ा गांव में अपने पति के साथ रहती थी पति के साथ कहिसुनी होने के कारण महिला ने खुदकुशी की। मृतक महिला के परिवार ने ससुराल वालों पर इल्जाम लगाया है। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने इसे मार कर लटका दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुर कर दी है। महिला मोनिका शर्मा की एक 5 महीने की बेटी भी उसके ससुराल वाले ले गए। थाना सदर के इंचार्ज अंकुरदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 306 धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला के पति को गिरफ्तार कर उसका रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। लड़की के परिवार वालों ने कहा की हमें इंसाफ चाहिए।
किसान नेता डल्लेवाल की भूख हड़ताल पर Supreme Court पैनल की मुलाकात, हल नहीं निकला!
खनौरी बॉर्डर (Khannauri Border), 06 जनवरी (The News Air): सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा गठित हाई लेवल कमेटी ने सोमवार को...