चंडीगढ़, 25 अगस्त (The News Air): राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज बठिंडा जिले के मौड़ में तैनात डी.एस.पी. बलजीत सिंह बराड़ को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। इस दौरान विजीलैंस ने उक्त डी.एस.पी. के रीडर मनप्रीत सिंह (हैड कॉन्स्टेबल) के पास से एक लाख रुपए की रकम भी बरामद की है। इस रकम संबंधी आगे की जांच की जा रही है, क्योंकि यह रकम भी रिश्वत के तौर पर ली गई हो सकती है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजि़म पुलिस अधिकारी को रविन्दर सिंह निवासी मौड़ मंडी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि रविन्दर सिंह ने शिकायत की कि उसके बेटे के खिलाफ थाना बालियांवाली में एक झगड़े सम्बन्धी शिकायत दर्ज हुई थी। उसने अपने बेटे को निर्दोष साबित करने के लिए एस.एस.पी. दफ्तर बठिंडा में दखऱ्ास्त दी थी, जिसकी जांच डी.एस.पी. बलजीत सिंह बराड़ को सौंपी गई। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उसने अपने बेटे की बेगुनाही साबित करने के लिए एक वीडियो भी पेश की, परन्तु मुलजि़म डी.एस.पी. ने उसके बेटे क्लीन चिट देने के बदले 50,000 रुपए रिश्वत की माँग रखी।
शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर डी.एस.पी. बलजीत सिंह बराड़ को सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 30,000 रुपए लेते हुए गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि डी.एस.पी. के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो, बठिंडा रेंज में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने जगजीत डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट मांगी, प्रेशर का जिक्र किया
नई दिल्ली (New Delhi)15 जनवरी (The News Air): सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल (Jagjit Dallewal) की...