गुरदासपुर: ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है। जिसके चलते चिचियां छोरी, पखोवाल, खैहिरा, दलेरपुर, पडना, छीना बेट, नडाला, जगतपुर कलां, खोखली और खैरां के ग्रामीणों को तुरंत सुरक्षित/ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया। उपायुक्त डाॅ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1852 पर कॉल किया जा सकता है.
व्यास दरिया में पानी का जलस्तर बढ़ा, धुसी बन से पानी किया क्रॉस , दीनानगर व गुरदासपुर के कई गाँवो के लिए बड़ा खतरा। 1984 के बाद फिर बने आज आजादी दिवस पर यह हालात 15 से 20 फुट तक व्यास में बड़ा जलस्तर। धुसी के नजदीक बने मकान डूबे, 4 लोग व्यास नदी में फंसे