नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण एक सतत प्रक्रिया है। हमारे आज़ादी के महान नायकों ने इस सपने को साकार किया है। आज कल कुछ लोग जताते हैं कि भारत कि प्रगति कुछ वर्षों में हुई ही नहीं है लेकिन वे ग़लत सोचते हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब यहां सुई भी नहीं बनती थी तब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू जी ने इस्पात संयंत्र स्थापित किए, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां बनाईं, देश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए। उन्होंने IIT, IIM, AIIMS, अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो की भी स्थापना की और देश में परमाणु अनुसंधान की नींव रखी है।
‘आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है’
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मुझे यह कहते हुए पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है। सदन में विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर उनकी आवाज़ को कुचलने की कोशिश की जाती है और यह कहते हैं कि हम लोकतंत्र बनाते हैं। भारत में 140 कोरड़ लोग समर्पित है लेकिन सदन में जब मैं अपनी बात करने के लिए उठता हूं तो माइक बंद कर दी जाती है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे खड़गे
स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) अनुपस्थित रहे। साथ ही एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक लाल रंग की कुर्सी खाली नजर आ रही है। साथ ही उस कुर्सी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिखा हुआ है।