लुधियाना: आजादी दिवस को लेकर पूरे पंजाब भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लुधियाना में भी रेड अलर्ट जारी है जिसके चलते लुधियाना में विशेष तौर पर देर शाम नाकेबंदी करके तलाशी अभियान चलाया गया, इस दौरान कई गाड़ियों के चालान काटे गए और कई शक की गाड़ियों की चेकिंग भी की गई। नाको का जायज़ा लेने के लिए विशेष रूप पंजाब के विशेष के डीजीपी अर्पित शुक्ला पहुंचे, जिन्होंने लुधियाना के साथ अन्य शहरों की भी नाके आदि चेक किए और कहा कि हमारी पुलिस से पूरी तरह अलर्ट पर है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के हर जिले में जरूर के मुताबिक फोर्स लगाई गई है। लुधियाना बड़ा जिला होने की वजह से यहां पर अन्य जिला से भी फोर्स बुलाई गई है।






