Irfan Pathan, IND vs WI T20 Series Sunday: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ 2-3 से गंवा दी. सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला रविवार (13 अगस्त) को फ्लोरिडा में खेला गया था, जिसमें भारत को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. भारत की इस हार के बाद ट्वीटर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को ट्रोल किया जाने लगा. दअरसल, 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रविवार (23 अक्टूबर) को हराया था.
वहीं भारतीय टीम को भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में रविवार को हार मिली. वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की हार के बाद इरफान पठान ने मज़ाकिया अंदाज़ में एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- पड़ोसियों संडे कैसा रहा??? यानी उन्होंने भारत की जीत के बाद पाकिस्तान के लोगों की चुटकी ली थी. यहां देखिए इरफान पठान का वर्ल्ड कप 2022 वाला ट्वीट…
Padosiyon Sunday kesa raha???
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 23, 2022
अब वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत की हार के बाद कुछ पाकिस्तानी लोगों की ओर से इरफान पठान को संडे के नाम से ट्रोल किया जा रहा है. यहां देखिए ट्रोलर्स के रिएक्शन…
Irfan Pathan right now :#INDvsWI pic.twitter.com/ercp8QCOw2
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) August 13, 2023
Le Irfan Pathan #INDvsWI pic.twitter.com/Jy75AKj8iZ
— Muskan. (@Mussskey) August 13, 2023
Le Irfan Pathan be like pic.twitter.com/hEyHp1OHLO
— Muskan. (@Mussskey) August 13, 2023
इरफान पठान ने दिया करारा जवाब
इरफान पठान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. पठान ने ट्वीट कर लिखा, “बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.” इसके आगे उन्होंने संडे और पड़ोसियों का हैशटैग भी इस्तेमाल किया. इरफान अपने इस ट्वीट के ज़रिए कहना चाहा रहे थे कि भारत को किसी और ने हराया और खुश कोई और हो रहा है.
Begaani Shadi mein Abdulla deewana… #sunday #padosi
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 14, 2023
2 साल के बाद कोई टी20 सीरीज़ हारी भारतीय टीम
बता दें कि भारतीय टीम किसी भी टीम के खिलाफ 2 साल बाद टी20 सीरीज़ हारी है. बीते 2 सालों में टीम इंडिया ने लगातार 12 टी20 सीरीज़ में जीत दर्ज की थी, लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम का ये विजयी रथ टूट गया.