Shivraj Singh Chouhan on Surjewala’s statement:हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को रणदीप सुरजेवाला ने संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने भाजपा और भाजपा को वोट देने वाले के खिलाफ एक ऐसा बयान दे दिया। जिससे एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने गई है। उन्होंने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थक राक्षस हैं। उन्होंने कहा जो बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं। ये बयान काफी वायरल हो रहा है और भाजपा के नेता इसकी निंदा कर रहे है। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है।
सुरजेवाला के बयान पर मचा बवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। कांग्रेस नेता जनता को राक्षस कह रहे हैं क्या बीजेपी को वोट देने वाले करोड़ों लोग ‘राक्षस’ हैं? आप (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) क्या मानते हैं? क्या आप जनता को ‘राक्षस’ मानते हैं? भाजपा जनता को भगवान मानती है। मैं हमेशा कहता हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, वहां रहने वाले लोग मेरे भगवान हैं और हम उस भगवान के पुजारी हैं।आप अपने आप को भगवान मानते हैं। क्या यही आपकी ‘मोहब्बत की दुकान’ है।”
हरियाणा के सीएम ने दिया बयान
इसके अलावा हरियाण के सीएम ने भी बयान दिया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऐसी अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बारे में केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही सोच सकता है। मुझे लगता है ये असंसदीय भाषा है, हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।
भाजपा को वोट डालने वालों पर की थी ये टिप्पणी
बता दें कि सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा कि ‘नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो।’ ‘बीजेपी और जेजेपी के लोग राक्षस हैं और जो बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस हैं। आज मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं।