देहरादून: उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से वहां रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में तबाही मची हुई है। कहीं इमारत ढही तो कहीं पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे कई वाहन दब गए। वहीं नदियां एकदम उफान पर है।
#WATCH उत्तराखंड: देहरादून में लगातार हो रही बारिश के कारण एक कॉलेज की इमारत ढह गई।
(सोर्स: देहरादून पुलिस) https://t.co/L8NO2pthRI pic.twitter.com/fPOYwucUQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे दबी कई गाड़ियां
देहरादून में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक कॉलेज की इमारत ढह गई। श्रीनगर में कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण पौड़ी गढ़वाल में अलकनंदा नदी उफान पर है। वहीं चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं।
उत्तराखंड: चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मायापुर में पहाड़ से आए मलबे के नीचे कई गाड़ियां दब गईं।
चमोली DM हिमांशु खुराना ने ANI बातचीत में कहा, ''मलबे के नीचे वाहन दब गए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'' pic.twitter.com/ocKm9TJOm6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं: डीएम
चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
#WATCH उत्तराखंड: चमोली के नगर पंचायत पीपलकोटी के मायापुर में देर रात हुई भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया, "पीपलकोटी में पहाड़ से भारी मलबा आने के कारण कई गाड़ियां मलबे में दब गईं और सड़कें बंद हो गईं। फिलहाल जान-माल के नुकसान की… pic.twitter.com/nQTCVuPbMG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2023
पहाड़ी इलाको पर न जाने की अपील
उत्तराखंड में भारी बारिश से हुई तबाही पर उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। 12 अगस्त से ही भारी बारिश हो रही है विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में बारिश हो रही है। सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पहाड़ी इलाकों में न जाएं।