अमृतसर (The News Air) मशहूर पंजाबी सिंगर सिंगा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ अमृतसर के अजनाला में भी धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस विवाद की वजह हाल ही में लॉन्च हुआ पंजाबी गीत ‘स्टिल अलाइव’ है। यह कार्रवाई समूह क्रिश्चियन भाईचारा अजनाला के प्रधान अविनाश की शिकायत पर की गई है।
अविनाश ने अपनी शिकायत में कहा- गाना (स्टिल अलाइव) पंजाबी गायक सिंगा द्वारा जारी किया गया था। जिसमें पंजाबी कलाकार सिंगा अपने हाथ में बाइबिल रखता है और अपनी गर्दन पर एक क्रॉस पहनता है। हमारे ईसाई धर्म में सिस्टर और फादर को पवित्र दर्जा दिया जाता है। गाने में फादर और सिस्टर का भी अपमान किया गया है। जिसके साथ ईसाई धर्म का अपमान किया गया है। जिससे पूरे ईसाई समुदाय के दिलों को ठेस पहुंची है। जिससे ईसाई समुदाय में काफी गुस्सा है।
295 के अंतर्गत मामला किया दर्ज
प्रधान अविनाश की शिकायत पर थाना अजनाला की पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिंगा के खिलाफ IPC-295 (किसी धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब में यह दूसरा मामला दर्ज है। इससे पहले पंजाब के कपूरथला में दो दिन पहले 295A के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। कपूरथला में यह मामला भीमराव युवा फोर्स मिशन अंबेडकर के प्रमुख अमनदीप सहोता की शिकायत पर किया गया है।