NASA Astronaut Test: क्या आप अंतरिक्षयात्री बनना चाहते हैं? क्या आप अंतरिक्ष की गहराइयों तक जाना चाहते हैं? अगर आप सच में ऐसा करना चाहते हैं, तो पहले आपको खुद को परखना होगा. इसके लिए आपको अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के उस सवाल का जवाब देना होगा, जो ये निर्धारित करती है कि क्या आप सच में अंतरिक्षयात्री बनने के काबिल हैं या नहीं? इस सवाल को घर बैठे ही सॉल्व किया जा सकता है. दरअसल, अंतरिक्षयात्री बनने के लिए पूछे जाने वाले एक आसान सवाल का खुलासा हुआ है. इस सवाल का जवाब आप भी घर बैठे पांच मिनट में दे सकते हैं. कई सारे लोगों को लगता है कि अंतरिक्षयात्री बनना बेहद आसान है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो ऐसा मानते हैं तो उन्हें पहले खुद को परखना चाहिए और नासा के सवाल को हल करने से बेहतर मौका कुछ और नहीं हो सकता है.
NASA के इस सवाल को यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के साइंटिफिक कम्युनिटी के लोगों ने तैयार किया है. आमतौर पर इस सवाल का इस्तेमाल कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का फेयरबैंक्स में भी किया जाता है. इस टेस्ट में सिर्फ एक सवाल पूछा जाता है. इसमें आपको 15 चीजों की लिस्ट मिलती है, जिन्हें आपको जरूरतों के हिसाब से एक ऑर्डर में लगाना होता है.
क्या है NASA का सवाल?
आप एक अंतरिक्ष दल के सदस्य हैं, जिसे चंद्रमा की रोशनी वाली सतह पर एक बड़े स्पेसक्राफ्ट तक पहुंचना है. हालांकि, कुछ मकैनिकल गड़बड़ियों की वजह से आपके स्पेसक्राफ्ट को बड़े स्पेसक्राफ्ट की लोकेशन से 200 मील दूर ही लैंड करना पड़ता है. चंद्रमा में एंटर करने और लैंडिंग के दौरान आपके स्पेसक्राफ्ट में रखा ज्यादातर सामान तबाह हो जाता है.
अब आप और आपके साथी तभी जिंदा बच सकते हैं, जब तक कि वे बड़े स्पेसक्राफ्ट तक पहुंच नहीं पाते हैं. गनीमत ये रही है कि आपके स्पेसक्राफ्ट में कुछ चीजें बच गई हैं. आपको 200 मील के इस सफर के लिए इनमें से कुछ बेहद जरूरी चीजों को चुनकर अपने साथ लेकर जाना है. अब आपको नीचे बताई गई 15 चीजों को चुनना है, इनकी रैंकिंग 1 से 15 तक है.
अगर आप किसी चीज को पहले नंबर पर रखते हैं, तो इसका मतलब है कि वो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. दूसरे नंबर पर रखी चीज का मतलब है कि वो आपके लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज है. ठीक इस तरह से आपको 15 तक की रैंकिंग तैयार करनी है. आइए जानते हैं कि इन 15 चीजों की लिस्ट में क्या-क्या शामिल है.
-
- माचिस का बॉक्स
-
- फूड कॉन्सन्ट्रेट (सूखा भोजन)
-
- 50 फीट नाइलोन की रस्सी
-
- पैराशूट सिल्क
-
- खुद को गर्म रखने के लिए पोर्टेबल हीटिंग यूनिट
-
- दो .45 कैलिबर की पिस्तौल
-
- 1 डिहाइड्रेटेड PET दूध
-
- 100 लीटर का ऑक्सीजन टैंक
-
- स्पेस का मानचित्र
-
- लाइफ राफ्ट (छोटे तंबू की तरह)
-
- मैग्नेटिक कंपास
-
- 5 गैलन पानी
-
- संकेत देने के लिए चमकदार रोशनी वाला पटाखा
-
- इंजेक्शन के साथ फर्स्ट एड किट
-
- सोलर पैनल वाला ट्रांसमीटर
अगर आपको इस सवाल का जवाब जानना है, तो आपको दिए गए लिंक पर जवाब मिल जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ ओपन होगा, जिसमें नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको नासा की रैंकिंग दिख जाएगी. इसके अलावा स्कोर की ग्रेडिंग भी मौजूद है. आपके जितने ज्यादा सही जवाब होंगे, ग्रेडिंग के जरिए आपको पता चल जाएगा कि आप अंतरिक्षयात्री बन सकते हैं या नहीं. उत्तर के लिए यहां क्लिक करें. NASA Astronaut Question Answer