दुनिया का सबसे महंगा ये एक गुलाब का फूल, अरबपति भी खरीदने से पहले सोचेंगे जरूर

0
दुनिया का सबसे महंगा ये एक गुलाब का फूल, अरबपति भी खरीदने से पहले सोचेंगे जरूर - Dainik Savera

दुनिया में एक से बढ़कर एक खूबसूरत और महंगी-महंगी चीजें हैं, जिन्हें खरीदने में बड़े-बड़े अमीरों के भी पसीने छूट जाते हैं। वो चाहे कोई महंगी गाड़ी या कोई सजाने का समान हो। लेकिन आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा फूल भी है, जिसकी कीमत अरबों में है? जी हां, आपको भले ही इसपर विश्वास न हो, लेकिन यही सच है। इसे दुनिया का सबसे महंगा फूल माना जाता है।

यह एक गुलाब का फूल है, जिसे जूलियट रोज नाम से जाना जाता है। इस गुलाब के फूल की कीमत ही इतनी है कि अगर आप करोड़पति हैं, तो भी इसे नहीं खरीद पाएंगे और अगर अरबपति हैं तो खरीदने से पहले कई बार सोचेंगे, क्योंकि हो सकता है कि आपको सिर्फ एक फूल ही खरीदने में सारी संपत्ति लुटानी पड़े।

आपको ये बता दें कि सिर्फ एक जूलियट रोज की कीमत करीब 130 करोड़ रुपये है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस फूल में ऐसी क्या खास बात है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है, तो चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते हैं। सबसे खास बात तो ये है कि जूलियट रोज को उगाने में ही करीब 15 साल का समय लगता है और उसमें भी इसके पौधे की खास तरह से देखभाल करनी होती है, वरना ये सूख भी सकता है।

रिसर्च के मुताबिक सबसे पहले इस गुलाब के फूल को डेविड ऑस्टिन नाम के शख्स ने एक्सपेरिमेंट के तौर पर उगाया था। उन्होंने साल 2006 में इसे उगाया था। उन्होंने इस अनोखे गुलाब को उगाने के लिए गुलाब की कई प्रजातियों को मिक्स किया था और एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की थी, जिसमें वो सफल रहे थे. इसे उगाने में उनके करीब 37 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। हालांकि एक जूलियट रोज को उन्होंने करीब 90 करोड़ रुपये में बेचा भी था, लेकिन अभी इसकी कीमत 130 करोड़ रुपये हो गई है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments