खन्ना (The News Air) पंजाब के खन्ना के अलौड़ इलाके में लगने वाली प्रदेश स्तरीय पशु मंडी के आयोजन को लेकर उद्योगपति और ठेकेदार आमने सामने हुए। ठेकेदारों की मनमानियों के खिलाफ उद्योगपतियों ने जेसीबी लगाकर मंडी को जाने वाला रास्ता बंद कर दिया। मंडी के ठेकेदारों पर इलाके में गंदगी फैलाने, सड़कों को तोड़ने और पुख्ता प्रबंध न होने की वजह से नेशनल हाइवे जाम रखने के आरोप लगाए गए।
मंडी के आयोजन को कारोबार में बाधा करार दिया गया। वहीं, गैर कानूनी तरीके से मंडी लगाने की बात भी कही गई। मंडी के आसपास लगी इंडस्ट्री के मालिकों ने कहा कि पशु मंडी का आयोजन नियमों के अनुसार नहीं हो रहा है। इसका खामियाजा मिल मालिकों को बाढ़ में भुगतना पड़ा था। उनका करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। जिसके बाद सड़कें भी उन्होंने खुद बनाई हैं।
आमने-समाने हुए उद्योगपति और ठेकेदार।
ठेकेदार मनमानियां करते हैं, सड़कें तोड़ी जाती हैं
अब दोबारा से ठेकेदार मनमानियां करते हैं। सड़कें तोड़ी जाती हैं। मंडी में आने वाले वाहनों को नेशनल हाइवे पर खड़ा कर दिया जाता है। जिससे पूरा दिन ट्रैफिक जाम रहता है। मंडी के बाद किसी प्रकार की सफाई नहीं कराई जाती। कुछ लोग पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं। इसे लेकर इंडस्ट्री पर प्रभाव पड़ता है। कई बार ठेकेदार को बोला गया। लेकिन एक बात नहीं मानी।
मजबूरन उन्हें जेसीबी लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा। अगर यही हाल रहा तो वे यहां मंडी नहीं लगने देंगे।
ठेकेदारों ने दिया लिखित आश्वासन
उद्योगपतियों ने करीब 4 घंटे तक मंडी का रास्ता बंद रखा। थाना सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला। इसी बीच ठेकेदार बेअंत सिंह, दविंदर और लक्की ने लिखित आश्वासन दिया कि मंडी के प्रबंध पूरे होंगे। इंडस्ट्री को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। व्यापार मंडल के वरिंदर कुमार ने दो टूक में कहा कि आगे से इंडस्ट्री को कोई बाधा आई तो मंडी नहीं लगने देंगे।