इमामी (Emami) एक ऐसी कंपनी है जिसका FMCG प्रोडक्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम है। इस कंपनी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में इसकी डायरेक्टर प्रीति सुरेका ने बड़ी भूमिका निभाई है। चुनौतियों का सामना करने से लेकर और भी कई मामलों में प्रीति सुरेका ने इमामी समूह में अपना काफी अहम योगदान दिया है और इसे कामयाबी की नई ऊंचाइयों तक ले गई हैं। फिर चाहे वह एफएमसीजी की दुनिया में तहलका मचाने वाली केश किंग डील हो या फिर फेयर एंड हैंडसम ब्रांड, प्रीति इमामी को देश में मार्केट लीडर के रूप में उभारने में प्रभावशाली रही हैं।
पिता से मिली कंपनी की विरासत
प्रीति सुरेका को इमामी कंपनी की विरासत अपने पिता और कंपनी के को-फाउंडर आरएस अग्रवाल से मिली है। प्रीति को बहुत छोटी उम्र से ही व्यवसाय और मार्केटिंग में रुचि थी और वह हमेशा अपने पिता के साथ उनके ऑफिस और फैक्ट्री में जाती थीं। हालांकि उनके लिए राह उतनी आसान नहीं रही थी क्योंकि उस वक्त बिजनेस की दुनिया में ज्यादातर पुरुषों का ही बोलबाला था।
पिता ने हमेशा दिया साथ
हालांकि सुरेका के पिता ने हमेशा ही उनका भरपूर साथ दिया। उनके पिता ने सुरेका के टैलेंट को देखते हुए उनको बिजनेस में शामिल किया। सुरेका के कुछ शुरुआती प्रोडक्ट्स में गोल्ड हल्दी और बोरोप्लस जैसे बेहद कामयाब प्रोडक्ट्स शामिल हैं। फेयर एंड हैंडसम, बोरोप्लस, हिमानी फास्ट रिलीफ और सोना चांदी च्यवनप्राश सहित इमामी के कुछ बेहद ही कामयाब प्रोडक्ट्स में प्रीति ने काफी फेमस हस्तियों और मेगा स्टार्स को भी अपने प्रोडक्ट्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया। फेयर एंड हैंडसम का ऐड शाहरुख खान और नवरत्न एक्स्ट्रा कूल जैसे प्रोडक्ट्स का ऐड अमिताभ बच्चन कर चुके हैं।
केश किंग का अधिग्रहण बना था टर्निंग प्वाइंट
इमामी की तरफ से केश किंग तेल के अधिग्रहण किए जाने के फैसले को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ऐसा कहा जा रहा था कि केश किंग को इमामी ने काफी ज्यादा अहमियत दे दी है। इसकी डील 1,651 करोड़ रुपये में की गई थी। हालांकि बाद में यह सौदा काफी फयदेमंद साबित हुआ। 31 मार्च 2016 को जारी की गई कंपनी की सालाना रिपोर्ट में इसकी वैल्युएशन 21,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी। जिसमें साल 2005 से कंपनी की वैलुएशन में 40 गुणा तक इजाफा हुआ है।