HP Dragonfly G4 Laptop Launch: बदलते वर्क कल्चर (Work Culture) को देखते हुए टेक्नोलॉजी में भी कई बड़े बदलाव आ गए हैं। ऑफिस के दायरे से बाहर निकल कर, अब वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) या रिमोट एरिया (Remote Area) से काम करने का एक नया चलन शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए प्रमुख तकनीकी कंपनी HP ने हाइब्रिड वर्क एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए नया Dragonfly G4 लैपटॉप लॉन्च किया।
इस नए कंप्यूटर को प्रोडक्टिविटी, कॉलेबोरेशन और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए, हाइब्रिड वर्क सेटिंग्स में काम करने वाले बिजनेस लीडर्स के लिए खास तौर से डेवलप किया गया है।
इसे हाइब्रिड वर्क कल्चर के दौरान सबसे प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस डिलीवर करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक किलोग्राम से भी कम वजन वाले इस नए बिजनेस लैपटॉप में 13th जनरेशन का Intel Core प्रोसेसर है, जो मोबाइल टेक-फॉरवर्ड लीडर्स की जरूरतों को पूरा करता है।
कंपनी का दावा है कि HP Dragonfly G4 भरोसेमंद और हाई-परफॉर्मेंस वाले बिजनेस लैपटॉप्स के लिए एक नया स्टैंडर्ड कायम करेगा, जिसमें प्रोडक्टिविटी, कॉलेबोरेशन और सिक्योरिटी को प्राथमिकता दी गई है।
HP Dragonfly G4 लैपटॉप के फीचर्स और उसकी खासियत:
डिजाइन और बॉडी
- – लाइट और पोर्टेबल, 1 किलो से कम वजन
- – स्टाइलिश नैचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध
- – ऑप्शनल टच स्क्रीन फीचर के साथ एडवांस नेविगेशन
- – HP Sure View Key, एडजस्टेबल बैकलाइट ब्राइटनेस और एक बड़े टचपैड के साथ कस्टमाइज कीबोर्ड ऑप्शन
- – क्लीन और सिंपल पोर्ट कॉन्फिगेशन
- – टॉप कवर, पाम रेस्ट कवर और बॉटम कवर में 90% रिसाइक्लड मैग्नीशियम का इस्तेमाल।
- – HDMI पोर्ट, दो USB-C पोर्ट, एक USB-A पोर्ट और किनारों पर 3.5 mm जैक। साथ ही, इसमें एक स्मार्टफोन जैसा सिम स्लॉट है, जिसके जरिए आपको इस डिवाइस में वायरलेस कनेक्टिविटी का एक नया ऑप्शन भी मिलता है।
वीडियो एंड ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग इनोवेशन
- – 5MP कैमरा के 88 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने का फीचर, जो नेचुरल टोन टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी तरह की लाइटिंग में बेहतर लुक देगा।
- – एडजस्टेबल बैकग्राउंड ब्लर के साथ इमेजेज को कस्टमाइज करता है।
- – मल्टी कैमरा एक्सपीरियंस, डुअस वीडियो स्ट्रीम्स सपोर्ट, और कैमरा स्विचिंग फीचर।
- – ऑटो कैमरा सिलेक्ट, बहुत ही बारीकी से यूजर के फेस को ट्रैक करता है और उसके मुताबिक, कैमरा सिलेक्ट कर एक बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस देता है।
- – HP Keystone Correction फीचर के साथ व्हाइट बोर्ड या फिजिकल डॉक्यूमेंट्स आसानी से शेयर कर सकते हैं।
- – मीटिंग के दौरान HP Be Right Back फीचर के दौरान आप अपने वीडियो फीड को स्टिल पिक्चर पर स्विच कर सकते हैं और बिना डिस्टर्बेंस के मीटिंग से रेस्ट ले सकते हैं।
- – तीन मीटिर के दायरे में HP AI-बेस्ड नॉइस रिडक्शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग फीचर के जरिए एकदम क्लियर साउंड पाएं।
हाइब्रिड वर्क कल्चर के लिए कैसे खास?
- – कंपनी के दावों के अनुसार, पावरफुल परफॉर्मेंस, बिना रुकावट मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी के लिए ऑप्शनल vPro और Windows 11 Pro के साथ 13th जेनरेशन के Intel प्रोसेसर के साथ Core i7 की कैपेसिटी
– HP Smart Sense और सिस्टम कंट्रोल के साथ PC के परफॉर्मेंस को कस्टमाइज करने का फीचर
- – इंटेलिजेंट हाइबरनेट और OLED पावर सेविंग मोड
- – HP ऑटो लॉक और अवेक के साथ मजबूत सिक्योरिटी
HP इंडिया के सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम) विक्रम बेदी ने कहा, “भारत में हाइब्रिड वर्क कल्चर अब रियालिटी बन गया है। इस सेक्टर में अंतर को भरने के मौकों को पहचानते हुए HP, हाइब्रिड वर्क सॉल्यूशंस की रेंज के जरिए कहीं से भी, कभी भी बिना किसी रुकावट के काम करने के लिए भारतीय बाजारों में डेवलपमेंट और इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है।” विक्रम बेदी ने HP Dragonfly G4 के जरिए बिजनेस लीडर्स को सशक्त बनाने की उम्मीद जताई है।
वहीं अगर इस नए लैपटॉप की कीमत की बात करें, तो कंपनी के मुताबिक, HP Dragonfly G4 का प्राइस 2, 20,000 रुपए से शुरू है और ये HP ऑनलाइन स्टोर्स और चुनिंदा HP World Stores पर भी उपलब्ध है।






