नई दिल्ली/मुंबई: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla की भारत में एंट्री हो गई है। जल्द ही भारत में Tesla कंपनी खुलने वाली है। इसके लिए जगह भी तलाश कर लिया गया है, जो कि पुणे में है।
5,580 वर्ग फुट में होगा ऑफिस
Tesla कंपनी भारत में अपना कारोबार शुरू करने का पहला कदम बढ़ा चुका है। टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी के प्राइवेट लिमिटेड ने पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में एक ऑफिस लीज पर लिया है। टेस्ला की सहायक कंपनी ने पंचशील बिजनेस पार्क में बी विंग की पहली मंजिल पर 5,580 वर्ग फुट ऑफिस का लिया है। इसका किराया 1 अक्टूबर, 2023 से शुरू होगा
टेस्ला ने कितने महीने के लिए लीज पर लिया है ऑफिस
रियल एस्टेट एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स की मानें तो Tesla 60 महीने के लिए ऑफिस पर लीज पर लिया है। इसके लिए हर महीने तकरीबन 12 लाख रूपए यानी 11. 65 लाख रूपये देना होगा। सेक्योरिटी मनी तकरीबन 35 लाख रुपए यह कंपनी भुगतान करेगी। पुणे स्थित पंचशील बिजनेस पार्क फिलहाल के लिए अभी बन रहा है। इसकी कुल साइज 10,77,181 वर्ग फुट है।
बता दें, जून महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने Tesla कंपनी के CEO एलन मस्क् से मुलाकत भी की थी। पीएम मोदी ने उनकी तारीफ भी की थी।